लखीमपुर खीरी में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान जारी है। कई जगहों से मतदान बहिष्कार सहित ईवीएम खराबी की खबरें अभी भी आ रही हैं। लखीमपुर खीरी में फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के बसह भूड़ में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया है। ये गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है। बरसात में कटान से होने से हर साल यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नदी के कटान के बाद भी सड़क नहीं बनी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी मांगों की अनदेखी की गई। इसलिए वह विरोध स्वरूप अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे।

वहीं ग्रामीणों के इस ऐलान के बाद प्रशासन तुरन्त हरकत में आया। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने मौके पर अधिकारियों को भेजा है। ग्रामीणों को समझाकर मतदान के लिए राजी करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार कन्नौज में पुलिस-प्रशासन का दुरुपयोग कर समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों के घर, दफ्तर पर छापा मार रही है। पार्टी ने कहा है कि इसका मकसद सिर्फ दमन और मतदान को प्रभावित करना हैं। चुनाव आयोग इसे संज्ञान ले कार्रवाई करे।

कन्नौज में सपा पदाधिकारियों के घर छापेमारी की शिकायत

वहीं समाजवादी पार्टी ने ईवीएम खराबी की शिकायत के बावजूद कई बूथों पर मतदान शुरू नहीं होने का आरोप लगाया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा है कि झांसी के भट्टागांव के मतदान स्थल 415 में अब तक मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इसी तरह विधानसभा रसूलाबाद के बूथ संख्या 110, 111, नीभू, कस्बा रसूलाबाद के बूथ संख्या 99 और 101 में ईवीएम खराब होने से मतदान रुकने की शिकायत की है। इसकी वजह से मतदाता इंतजार कर रहे हैं। कन्नौज लोकसभा की छिबरामऊ विधानसभा में बूथ संख्या- 189 में तीन बार ईवीएम बदलने के बाद भी अभी तक मतदान बाधित है। वहीं पार्टी ने आरोप लगाया है कि कन्नौज लोकसभा की सदर कन्नौज विधानसभा में बूथ संख्या- 462 में दलित वोटर को वोट डालने से रोका गया। पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मामला संज्ञान लेकर मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com