कहा, सोनिया गांधी से राष्ट्रवाद सीखें मोदी
रायबरेली : कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को रायबरेली में यहां की सांसद और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए वोट मांगने पहुंचे। सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी को अगर राष्ट्रवाद सीखना है तो सोनिया गांधी से सीखें। मोदी की नीति और नियत दोनों राष्ट्र के खिलाफ है। सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी हमसे चाहे जब खुली बहस कर सकते हैं। नवजोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल मामले में मोदी ने देश को गिरवी रख दिया। अपने पूंजीपति मित्रोंं के हाथों मोदी ने देश को बेच दिया, क्या यही राष्ट्रवाद है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद मोदी सोनिया से सीखें, जिन्होंने देश के लिए त्याग और बलिदान दिया है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस बिना किसी भेदभाव के पूरे राष्ट्र को एक मानते हुए विकास करती है, जबकि मोदी ने रायबरेली के विकास को रोका। एम्स की सीटें कम कर दींं। रेल फ़ैक्ट्री के उत्पादन को कम कर दिया। इस पर राहुल गांधी ने कहा है कि किसी भी सरकार के अच्छे कार्यों को नहींं रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी की नीति और नीयत दोनों खराब है और जनता का इन पर भरोसा उठ चुका है। उन्होंने पांचवी बार पांच लाख से भी अधिक मतों से सोनिया को जिताने की अपील की।