कटरीना कैफ, सलमान के साथ भारत फिल्म में नजर आने वाली हैं. यह मूवी 5 जून को रिलीज हो रही है. कटरीना ने एक चैट शो में साउथ के सुपरस्टार विजय के साथ शूटिंग के दौरान का वाक्या बताया. उन्होंने बताया कि विजय भले ही साउथ के सुपरस्टार हैं लेकिन वे कभी भी अपना स्टारडम नहीं दिखाते हैं. वे एक विनम्र व्यक्ति हैं.
कटरीना ने कई साल पहले साउथ स्टार विजय के साथ एक एड शूट किया था. कटरीना ने यह जानकारी चैट शो के दौरान दी. उन्होंने बताया, ”हम ऊटी में शूटिंग करने के लिए पहुंचे थे. हम फ्लोर पर बैठे हुए थे. उस दौरान मुझे बहुत ठंड लग रही थी और मैं फोन पर किसी से बात कर रही थी. मैंने देखा कि सामने कोई खड़ा है.”
कटरीना ने आगे बताया, ”मुझे लगा कोई खड़ा होगा लेकिन मैंने उस तरफ नहीं देखा. मुझे लगा कि क्यों मैं उस तरफ देखकर किसी को परेशान करूं. इसलिए मैं फोन पर ही लगी रही. मुझे उनके पैर दिख रहे थे. थोड़ी देर बाद जब मैंने उस तरफ देखा तो मैं चौंक गई. मैंने देखा कि वहां पर साउथ के सुपरस्टार खड़े हैं जिनका नाम विजय है. जिसके साथ मैंने एड शूट किया है”
‘दरअसल, वहां पर विजय खड़े होकर मेरे फोन के कटने का इंतजार कर रहे थे जिससे मुझे वो गुड बाय बोल सके. वो वहां से निकलने से पहले मुझसे मिलने आए थे लेकिन मैं फोन पर थी इसलिए उन्होंने मुझे डिस्टर्ब नहीं किया. उन्होंने काफी देर तक मेरा इंतजार किया. वो बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं.”
बता दें कटरीना, सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी है. इससे पहले उन्होंने युवराज, मैंने प्यार क्यों किया, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. एक रिपोर्ट की मानें तो टाइगर जिंदा है के तीसरे पार्ट को लेकर काम शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि इसमें एक बार फिर सलमान और कटरीना की जोड़ी नजर आएगी.