लोकसभा चुनाव : यूपी में अब तक 178 करोड़ की सामग्री व नगदी जब्त

लखनऊ : आदर्श आचार संहिता के तहत उत्तर प्रदेश में आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक कुल 178.28 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। इसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 41.93 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 21.96 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने शनिवार को यहां बताया कि अभियान के तहत अब तक 71.59 करोड़ मूल्य की सोना और चांदी जैसी बहुमूल्य धातुएं भी जब्त की गई हैं। इसके अलावा आबकारी विभाग द्वारा 42.8 रूपये मूल्य की 1558432.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने का अभियान जारी है। इसके तहत अब तक कुल 55,70,711 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 2,82,007 पोस्टर्स के 23,30,260 बैनर्स के 8,00,767 तथा अन्य मामलों के 11,72,177 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,22,321 पोस्टर्स के 4,29,156 बैनर्स के 2,53,218 तथा अन्य मामलों के 1,80,805 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं।

चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 3,811 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,450 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। श्री लू ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,83,484 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 975 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 21,60,807 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 31,526 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7274.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 12,996 कारतूस, 4,171 बम बरामद किये गये हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com