बॉक्स ऑफ़िस पर एवेंजर्स एंडगेम इंतज़ार करने वाले लोगों को चीन में इस फिल्म की कमाई के तूफ़ान ने हिला कर रख दिया

 भारत के बॉक्स ऑफ़िस पर एवेंजर्स एंडगेम के तूफ़ान का इंतज़ार करने वाले लोगों को चीन में इस फिल्म की कमाई के तूफ़ान ने हिला कर रख दिया है l फिल्म ने पेड प्रीव्यू को मिला कर सिर्फ तीन दिन में 1084 करोड़ रूपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है l आमिर खान की दंगल ने चीन में कमाई का जो बड़ा रिकॉर्ड बनाया था अब वो भी बौना लग रहा है l

चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर एवेंजर्स एंडगेम ने अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन 46.81 मिलियन डॉलर यानि 328 करोड़ 42 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म को  पहले दिन 77.96 मिलियन डॉलर यानि 545 करोड़ 54 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l पेड प्रीव्यू में इस फिल्म को 27. 79 मिलियन डॉलर यानि 193 करोड़ 87 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था l सब मिला कर अब कमाई 154.60 मिलियन डॉलर यानि 1084 करोड़ 44 लाख रूपये हो गई है l 

आमिर खान की दंगल ने गैर चीनी फिल्म के रूप में वहां 191 मिलियन डॉलर यानि 1227 करोड़ रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन ले कर धाक जमाई थी लेकिन एवेंजर्स एंडगेम इसे तोड़ने में सिर्फ तीन दिन लगाने वाली हैl 

डायरेक्टर एंथोनी और जो रूसो की ये फिल्म आज भारत में रिलीज़ हो गई है जबकि  चीन में 24 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी l फिल्म को रिलीज़ से पहले ही टिकट से कमाई के रूप में करीब 90 मिलियन डॉलर यानि 630 करोड़ रूपये हासिल हो चुके हैं l साल 2018 में इसी सीरीज़ की आई फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और तब तक सबसे अधिक प्री-सेल कलेक्शन करने वाली फिल्म मॉन्स्टर हंट 2 की 60 मिलियन डॉलर की कमाई से अधिक है l ट्रेड पंडितों ने भी ये साफ़ कर दिया है कि भारत में ये फिल्म पिछली कुछ साल में आई बड़ी बजट की फिल्मों के सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देगी।

एक्ज़ाम्स के बाद बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां, उन्हें अपने मम्मी पापा को सिनेमाघर तक ले जाने में सहायक होंगी और इसी प्लस पॉइंट के चलते एडवांस बुकिंग ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ़ एक कदम बढ़ा दिया है। एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि ये थैनोस के ख़िलाफ़ मार्वल सुपरहीरोज़ की आख़िरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोलेंगे l इस बार भी आपको इनफिनिटी वॉर की तरह रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे नज़र आने वाले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com