शुक्रवार के कारोबार में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 39,067 के स्तर पर और निफ्टी 112 अंकों की तेजी के साथ 11,754 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 33 हरे, 16 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुए हैं। निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.27 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.12 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 1.10 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.31 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.23 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.93 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.86 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.20 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.49 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी-50 की बात करें तो आज के कारोबार में टाटा स्टील 7.91 फीसद की तेजी, बीपीसीएल 3.78 फीसद की तेजी, आईसीआईसीआई बैंक 2.98 फीसद की तेजी, गेल 2.87 फीसद की तेजी और जेएसडब्ल्यू स्टील 2.58 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स 2.88 फीसद की गिरावट, ग्रासिम 1.46 फीसद की गिरावट, बजाज ऑटो 1.40 फीसद की गिरावट, डॉरेड्डी 1.02 फीसद की गिरावट और एमएंडएम 1.01 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।
सुबह के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 122 अंकों की तेजी के साथ 38,853 के स्तर पर और निफ्टी 51 अंकों के उछाल के साथ 11693 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 42 हरे, 6 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.14 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.23 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि गुरुवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 323 अंकों की गिरावट के साथ 38,730 के स्तर पर और निफ्टी 84 अंकों की गिरावट के साथ 11,641 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में सुबह के 9 बजकर 24 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.50 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.34 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.32 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.41 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.28 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.77 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.62 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
वैश्विक बाजारों का हाल: आज सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने कमजोर शुरुआत की है। सुबह के 9 बजे जापान का निक्केई 0.68 फीसद की गिरावट के साथ 22155 पर, चीन का शांघाई 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 3104 पर, हैंगसेंग 0.12 फीसद की तेजी के साथ 29585 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.47 फीसद की गिरावट के साथ 2180 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.51 फीसद की गिरावट के साथ 26462 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 2926 के स्तर पर और नैस्डैक 0.21 फीसद की तेजी के साथ 8118 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।