उतरेटिया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण बुधवार को ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया गया है। इसके कारण आठ टे्रनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित सात टे्रनें मंगलवार को बदले हुए रूट से निकाली गई। कई टे्रनों को रास्ते में रोककर चलाया गया।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक उतरेटिया से श्रीराजनगर के बीच डबलिंग के काम के चलते गत 15 अप्रैल से ब्लॉक किया गया था। जिसमें दिल्ली, हावड़ा, देहरादून रूट की 56 ट्रेनों को निरस्त किया गया था। डबलिंग का निरीक्षण मंगलवार को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने किया। वहीं उतरेटिया में नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण रेलवे ने ब्लॉक को बढ़ाया है, इसके कारण बुधवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
बुधवार को प्रयाग बरेली पैसेंजर (14307), लखनऊ इलाहाबाद इंटरसिटी (14210/09), इंटरसिटी एक्सप्रेस(14204/03), एकात्मता एक्सप्रेस(14261), लखनऊ प्रयाग लखनऊ पैसेंजर (54254/53) का संचालन निरस्त रहेगा। जबकि मंगलवार को गंगा गोमती एक्सप्रेस(14216) व एकात्मता एक्सप्रेस(14262) 23 को निरस्त रही।
बदले रूट से चलेंगी
बेगमपुरा एक्सप्रेस(12237) वाराणसी, जफराबाद, फैजाबाद, बाराबंकी केरास्ते चलेगी। ऐसे ही फरक्का एक्सप्रेस(13413) व श्रमजीवी एक्सप्रेस(12391), वाराणसी आनंदविहार गरीबरथ(22407), दुर्गियाना एक्सप्रेस(12357) जफराबाद, फैजाबाद, बाराबंकी, सदभावना एक्सप्रेस(14013) व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14257) सुलतानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी के रास्ते गुजारी गई।
रास्ते में रोककर चलाई गईं
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस(14257), महामना एक्सप्रेस(22417), श्रमजीवी एक्सप्रेस(12392), काशी विश्वनाथ(14258), जनसाधारण एक्सप्रेस(13258), अकालत त एक्सप्रेस(12318), श्रमजीवी(12391) व हिमगिरी एक्सप्रेस(12332) रास्ते में रोककर चलाई गईं।