फिल्म अभिनेत्री तारा सुतारिया ने पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म को लेकर उन्होंने हाल ही में जागरण डॉट कॉम से विशेष बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि वह कंगना रनौत का बतौर आउटसाइडर हीरोइन के रूप में सम्मान करती हैं और उन्हें अपना आदर्श मानती हैl तारा ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री से बाहरी होने के नाते कंगना रनौत का सम्मान और आदर करती हो और उन्हें सैल्यूट करती हैl
इसके पीछे उन्होंने कारण दिया कि कंगना अपने दम पर सब कुछ करती और कहती हैंl उन्हें किसी के समर्थन की जरूरत नहीं हैl एक उभरती कलाकार के तौर पर वह कंगना रनौत को एक आदर्श के तौर पर देखती है और विशेषकर तब जब वह एक आउटसाइडर हूं तो उन्हें कंगना को देखकर और भी अच्छा लगता हैl
इस मौके पर तारा सुतारिया ने यह भी कहा कि वह उन अभिनेत्रियों में से नहीं है जो अपना मत रखने के बजाय चुप रहती है कि कही उनकी स्टारडम कम न हो जाए या उन्हें काम मिलना बंद न हो जाएl वह आगे कहती है कि वह अपने स्टारडएम को बचाए रखने के लिए चुप रहने वाली हीरोइन नहीं है और उन्हें नहीं लगता कि उनका लालन-पालन उस ढंग से हुआ है कि वह किसी भी मामले पर अपने विचार ना रखें या चुप रहेl वह किसी भी बात से नहीं डरती हैl
गौरतलब है कि तारा सुतारिया जल्द फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया हैl यह फिल्म 10 मई को रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं, जिनका कंगना के साथ सार्वजनिक रूप से मतभेद चल रहा है l कंगना इन दिनों वंशवाद को लेकर करण और उनके दो बेस्ट स्टार्स आलिया भट्ट और वरुण धवन को ख़ूब खरी खोटी सुनाती हैं l