भारत के बॉक्स ऑफ़िस पर एवेंजर्स एंडगेम के तूफ़ान का इंतज़ार करने वाले लोगों को एक चौंकाने वाली ख़बर चीन से आई है l इस फिल्म ने चीन से पेड प्रीव्यू के रूप में 193 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली हैl
डायरेक्टर डबल यानि एंथोनी और जो रूसो की ये फिल्म 26 अप्रैल को भारत में रिलीज़ हो रही है। और चीन में आज यानि 24 अप्रैल को , लेकिन उससे पहले वहां कई पेड प्रीव्यू हुए हैं और इससे फिल्म को 27. 79 मिलियन डॉलर यानि 193 करोड़ 87 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है l ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है l
चीन में एवेंजर्स एंडगेम ने टिकट्स के प्री-सेल रिकॉर्ड्स पहले ही तोड़ दिए हैं l जानकारी के मुताबिक फिल्म को रिलीज़ से पहले ही टिकट से कमाई के रूप में करीब 90 मिलियन डॉलर यानि 630 करोड़ रूपये हासिल हो चुके हैं l साल 2018 में इसी सीरीज़ की आई फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और तब तक सबसे अधिक प्री-सेल कलेक्शन करने वाली फिल्म मॉन्स्टर हंट 2 की 60 मिलियन डॉलर की कमाई से अधिक है l
ट्रेड पंडितों ने भी ये साफ़ कर दिया है कि भारत में ये फिल्म पिछली कुछ साल में आई बड़ी बजट की फिल्मों के सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देगी। एक्ज़ाम्स के बाद बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां, उन्हें अपने मम्मी पापा को सिनेमाघर तक ले जाने में सहायक होंगी और इसी प्लस पॉइंट के चलते एडवांस बुकिंग ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ़ एक कदम बढ़ा दिया है।
एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि ये थैनोस के ख़िलाफ़ मार्वल सुपरहीरोज़ की आख़िरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोलेंगे l इस बार भी आपको इनफिनिटी वॉर की तरह रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे नज़र आने वाले हैं।