नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों को बधाई देते हुए कहा उनका जीवन हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा है, हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पवनपुत्र का जीवन, उनका समर्पण, उनकी भक्ति और दृढ़ संकल्प हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हनुमान जयंती की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है, ‘हनुमान जयंती की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान हनुमान हम सभी को विनम्रता, निस्वार्थता, सेवा और समर्पण जैसे गुणों के साथ आशीर्वाद दें।’ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट के माध्यम से देशवासियों को संदेश दिया है, ‘संकट मोचन, श्रीराम भक्त हनुमान जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।’