
इसका अहसास होते ही उसने घर आकर आत्मग्लानि में अंगुली काट दी। पवन कुमार थाना कोतवाली शिकारपुर अंतर्गत अब्दुल्लापुर हुलासन गांव का रहने वाला है और बसपा का समर्थक है। वह गुरुवार को हुए मतदान में बसपा उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देना चाहता था। मतदान केंद्र पर गया, वोट के लिए बटन दबाया, लेकिन उत्साह में उसने गलती से बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी के स्थान पर भाजपा उम्मीदवार का बटन चुनाव चिन्ह कमल को दबा दिया। पवन को अपनी गलती का अहसास हुआ तो वह आत्मग्लानि से भर उठा। उसने घर लौटते ही अपनी अंगुली काट दी। परिजन आवाक रह गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद डॉक्टर ने पवन को घर भेज दिया है।