हरिद्वार में जमालपुर सीतापुर रेलवे फाटक के निकट नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दो नर हाथियों की मौत

शुक्रवार सुबह करीब चार बजे रेलवे फाटक पर नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दो नर हाथियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचा कर हादसे की जांच की। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करा जाएगा।

अक्सर जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड जमालपुर सीतापुर से आबादी क्षेत्र से होता हुआ किसानों की गन्ने और गेहूं की फसल को खाने के लिए रात के समय निकलते हैं। शुक्रवार सुबह भी हाथियों का झुंड जंगल की तरफ से लौट रहा था। बताया गया कि हरिद्वार लक्सर रेलवे लाइन के पास जमालपुर सीतापुर फाटक के निकट हाथियों के रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान दो नर हाथी नंदा देवी एक्सप्रेस की ट्रेन की चपेट में आ गए।

जिससे दोनों हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। हाथियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। रेंजर दिनेश प्रसाद नौडियाल ने बताया कि हाथियों की उम्र लगभग 15 वर्ष है। इस संबंध में जांच कर लोको पायलट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com