बीजेपी के टिकट पर भोपाल लोकसभा सीट से चुनावी ताल ठोंक रहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव प्रचार का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन प्रचार का आगाज करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा, मैं पहले दिन समाज के सामने गई, अपनी बात राखी. बहुत ही आनंद आया कि लोग दिल से मेरे साथ हैं.’
धर्म युद्ध के लिए रण में उतरी हूं
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैं धर्म युद्ध के लिए रण में उतरी हूं. उन्होंने कहा, ‘ये धर्म युद्ध है, धर्म के पक्ष में होता है, वही मजबूत होता है, जो धर्म का साथ देता है.’
कांग्रेस ने 20 साल किया पीछे
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस के कारण ही आज में वर्तमान समय से 20 साल पीछे चल रही हूं. उन्होंने कहा कि मुझे सोशल मीडिया के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नही हैं. साध्वी ने कहा कि मुझे कुछ दिनों पहले ही इस बात की जानकारी हुई कि मेरे नाम से कोई ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज चलाया जा रहा है.
ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास उठाकर देख लीजिए कि उनकी पार्टी के कितने लोग ज़मानत पर है. सवाल उठाते हुए कहा कि क्या जनता का धन लुटना, भ्रष्टाचार करना सही है क्या? उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर इस बात का ही दोबारा सत्ता में चौकीदार आ जाएगा तो उनकी सारी चोरियों को पकड़ लेगा.