‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मशहूर निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने 20 जून को शादी कर ली। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मायरा कर्ण के साथ शादी की है।
मायरा कर्ण वही अभिनेत्री हैं, जिनका बॉलीवुड डेब्यू निर्देशक राजकुमार गुप्ता की ही प्रशंसनीय फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ से हुआ था और उन्होंने फिल्म में जेसिका की भूमिका निभाई थीl
राजकुमार गुप्ता एक बहुचर्चित फिल्म निर्देशक हैं और उनके निजी जीवन को बहुत ही व्यक्तिगत रखते हैं। राजकुमार गुप्ता ने मायरा कर्ण को इस वर्ष फरवरी में विवाह करने के लिए प्रपोज किया थाl
इस बारे में राजकुमार गुप्ता ने कहा, ‘हम एक लंबे समय से दोस्त थे। मैंने इस फरवरी के माह में मायरा को विवाह करने के लिए प्रपोज किया और हमने यह तय किया कि अब समय आ गया है कि हमें अब घर बसा लेना चाहिए।’
राजकुमार गुप्ता और मायरा कर्ण ने गुप्ता के पैतृक शहर रांची में विवाह किया है। यह एक व्यक्तिगत समारोह था, जिसमें परिवार और मित्र विवाह के साक्षी बनेl विवाह के पश्चात राजकुमार गुप्ता उनकी अगली फिल्म पर काम करना प्रारंभ करेंगे, जिस फिल्म का नाम इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड India’s Most Wanted होगाl इसमें अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगेl