लखनऊ : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इस चरण के लिए अब तक 179 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। पांचवें चरण में नामांकन की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने गमंगलवार शाम को यहां बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 76 उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें धौरहरा से सात, सीतापुर से छह, मोहनलालगंज से पांच, लखनऊ से सात, रायबरेली से आठ, अमेठी से छह, बांदा से सात, फतेहपुर से चार, कौशांबी से दो, बाराबंकी से चार, फैजाबाद से आठ, बहराइच से तीन, कैसरगंज से पांच और गोंडा से चार उम्मीदवारों ने पर्चे भरे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज नामांकन करने वालों में लखनऊ से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मोहनलालगंज से भाजपा के कौशल किशोर, कौशाम्बी से भाजपा के विनोद सोनकर, फतेहपुर से बसपा उम्मीदवार सुखदेव प्रसाद, बाराबंकी से कांग्रेस के तनुज पुनिया, बहराइच से सपा उम्मीदवार शब्बीर बाल्मीकि और कांग्रेस की सावित्री बाई फूले प्रमुख रहे। पांचवें चरण की सीटों के लिए 18 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जाॅच 20 अप्रैल को की जायेगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। इस चरण में छह मई को मतदान होगा।