सेनेगल ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप ‘एच’ में पोलैंड पर 2-1 से धमाकेदार जीत दर्ज कर दुनिया को चौंका दिया था। वैसे सेनेगल के खिलाड़ियों के बाद उसके फैंस ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाकर दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया।
सेनेगल के फैंस ने मैच खत्म होने के बाद स्पार्टेक स्टेडियम की सफाई की। सेनेगल की पोलैंड पर जीत धमाकेदार रही और इस दौरान फैंस ने स्टेडियम में जमकर धमाल किया। इसी दौरान उन्होंने यहां वहां काफी कचरा बिखेरा, लेकिन मैच खत्म होने के बाद सेनेगल के फैंस स्टेडियम में ही रूके और उन्होंने पूरे स्टेडियम को साफ किया।
सेनेगल को पहला गोल तोहफे में मिला जब पोलैंड के थियागो ने आत्मघाती गोल किया। इसके बाद सेनेगल का दूसरा गोल भी विवादों में घिरा रहा। वैसे अंतिम क्षणों में क्रायचोविक ने पोलैंड के लिए सांत्वना गोल अवश्य दागा।
मैच खत्म होने के बाद जहां पोलैंड के फैंस निराशा और गुस्से के चलते स्टेडियम से बाहर निकल गए, वहीं सेनेगल के फैंस ने स्टेडियम की सफाई कर सभी का दिल जीत लिया। उनके इस कदम की दुनियाभर में तारीफ हुई।
वैसे आपको बता दे कि जापान के फैंस ने भी कोलंबिया के खिलाफ मिली जीत के बाद स्टेडियम की सफाई की थी।
नाइजीरिया के एक फैन ने अपनी टीम को टैग करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, यदि इस तरह जीत मिलती हो तो आप मैच के पहले ही पूरे मैदान को साफ कर दो।