आजम के चुनाव लड़ने पर आजीवन रोक लगाए आयोग -केशव

वाराणसी : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार मोहम्मद आजम खां के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि आजम खां के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए। सोमवार की शाम राजातालाब में भाजपा किसान मोर्चा की ओर से आयोजित विजय संकल्प किसान सम्मेलन में भाग लेने आये उप मुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू हुए। रामपुर में पार्टी की उम्मीदवार जया प्रदा पर आजम के अमर्यादित बयान के बहाने उप मुख्यमंत्री ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है।

सहारनपुर में बसपा सुप्रीमो के बयान से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन पर मायावती के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग के कार्यवाही से जुड़े सवाल पर मौर्य ने कहा कि पार्टी का लीगल सेल इसे देख रहा है। इसके पूर्व सम्मेलन में भाग लेने आये उपमुख्यमंत्री का किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष खरपत्तू राम पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उल्लेखीय है कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 72 घंटा तो मायावती पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार—प्रसार पर रोक लगा दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com