मथुरा : छाता विधान सभा क्षेत्र के चौमुंहा कस्बे के सर्वोदय इंटर काॅॅलेज में भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी की चुनावी सभा को सोमवार पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री कांग्रेस व बसपा-सपा-रालोद गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा, उसी दिन भारत की गरीबी दूर हो जाएगी। दुनिया आज भी कहती है हमारा चौकीदार प्योर है, दोबारा पीएम बनाना श्योर है, समस्याओं के लिए क्योंर है, मोदी वन्स मोर है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस कहती है सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय नरेंद्र मोदी को क्यों? जब सन 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी, तब संसद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी की प्रशंसा की थी। इंदिरा की जय जयकार हो सकती है मोदी की क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मोदी के बारे में गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वो कहते हैं कि चौकीदार चोर है, जबकि दुनिया जानती है कि हमारा चौकीदार प्योर है, दोबारा पीएम बनना श्योर है, समस्याओं के लिए क्योर है, मोदी वन्स मोर है।
बसपा-सपा-रालोद गंठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक एक दूसरे के विरोधी थे, जो आज मिलकर चुनाव लड़ रहे है, अब इनका सफाया होने वाला है, सन् 2000 में गठबंधन किया तो प्रदेश की जनता ने हमें 14 साल तक सत्ता में नही आने दिया था, उन्होंने कहा कि पहले चरण में ही अपनी हार मान चुके विपक्षी दल एवं ईवीएम में गड़बड़ी का हल्ला मचा रहे है ये इनकी हताशा है। गृहमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनने और राष्ट्रद्रोह के कानून को और कठोर बनाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।