काठमांडू : नेपाल में एक विमान और हेलीकाप्टर में टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। नेपाल के अधिकारियों ने कहा कि माउंट एवरेस्ट के पास हवाई पट्टी से उड़ान भरने के दौरान एक छोटा विमान हेलीकॉप्टर से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता उत्तम राज सुबेदी ने बताया कि एवरेस्ट के प्रवेश द्वार लुकला में तेनजिंग-हिलेरी हवाई अड्डे से रविवार को सिमरिक एयर विमान उड़ान भर रहा था। अधिकारियों ने कहा, दुर्घटनास्थल पर सह-पायलट और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। काठमांडू के एक अस्पताल में एक अन्य पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि विमान का पायलट, हेलीकॉप्टर का पायलट और एक मनांग एयर कर्मी घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें चिकित्सा के लिए काठमांडू लाया गया था। विमान में चार यात्री अस्वस्थ थे। पुलिस उस क्षेत्र में तैनात पर्यटक पुलिस का हिस्सा थी, उन्होंने कहा कि घायल और मृत सभी नेपाली थे।