सूडान में तख्तापलट के बाद वहां की जनता सड़क पर उतर आई है। अब तक 16 लोगों के मरने और 20 लोगों के घायल होने की खबर है सूडान में सैन्य तख्तापलट के बाद वहां की जनता सड़क पर उतर आई है। इस दौरान अबतक 16 लोगों के मरने और 20 लोगों के घायल होने की खबर है। सूडान के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह विरोध नए नेता को चुनने को लेकर हो रहा है। बता दें कि सेना ने गुरुवार को इस देश पर 30 साल से तक राज करने वाले राष्ट्रपति उमर अल-बशीर का तख्तापलट कर दिया था। इसके अलावा सेना ने दो साल के लिए सैन्य शासन की घोषणा भी कर दी थी और कहा था कि इसके बाद ही चुनाव कराए जाएंगे।
इंटेलिजेंस प्रमुख का इस्तीफा
अधिकारी के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में लोग केवल सरकारी ही नहीं बल्कि निजी संपत्ति को भी निशाना बना रहे हैं। इसके साथ ही यहां के नेशनल इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी सर्विस (NISS) के प्रमुख सालिह घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार सैन्य परिषद के प्रमुख, अब्देल फत्तह बुरहान, ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है।
नए प्रमुख ने भी दिया इस्तीफा
घोष ने चार महीने के इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ NISS एजेंटों के नेतृत्व में एक व्यापक कार्रवाई की निगरानी की थी। इससे लगभग 24 घंटे पूर्व देश के नए सैन्य नेता जनरल अवद इब्ने औफ ने भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने केवल एक दिन बाद ही इस पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया था। औफ को सेना द्वारा उमर अल-बशीर के तख्तापलट के बाद नया प्रमुख चुना गया था।