कहा, भाजपा-कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
किशनगंज (बिहार): एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को किशनगंज में पोठिया, बहादुरगंज एवं कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार अख्तरुल ईमान के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए एवं विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब सांसद में तीन तलाक बिल लाया जा रहा था तो मैं अकेला ही चीख-चीखकर विरोध कर रहा था। कांग्रेस के सांसद मरहूम असरारूल हक साहब ही नहीं तमाम नेताओं ने उस बिल पर मौन समर्थन दिया। उस वक्त अगर अख्तरुल ईमान मेरे साथ होते तो मुझे और भी सहायता मिलती। उन्होंने कहा कि वे जनता को याद दिलाने आए हैं कि मोदी को रोकने के लिए 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान सीमांचल की धरती पर आए तो यहां लोगों ने कहा कि वे महागठबंधन के साथ हैं। लेकिन याद कीजिए कि मैने तब भी आगाह करते हुए कहा था कि यह एक धोखा है। उस वक्त उनकी बात नहीं मानी, जिसका परिणाम आज सामने है।
औवैसी ने कहा कि कांग्रेस का बीजेपी को हमेशा मौन समर्थन रहा है और दोनों राष्ट्रीय पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को द्वितीय चरण के चुनाव में जनता को ईमानदारी से फैसला लेना है अन्यथा आप एक बार फिर भूल कर जाएंगे। इस मौके पर एआईएमआईएम प्रत्याशी ईमान ने कहा कि एएमयू का मुद्दा आपके जन समर्थन का परिणाम है। शनिवार को ठाकुरगंज के चुरली मैदान में आयोजित ओवैसी की जनसभा में तो भीड़ कम थी लेकिन बाहदुरगंज व पोठिया के करबला मैदान की जनसभा में संतोषजनक भीड़ थी।