कांग्रेस ने लगाया आरोप, चुनिंदा उद्योगपतियों पर सरकारी खजाना लुटा रही मोदी सरकार

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने का आरोप लगाया है। सिंघवी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि मोदी सरकार ने चुनिंदा पूंजीपति समूह का ऋण माफ कर उनकी निरंतर मदद की है। जबकि बैंकों में एनपीए यानी गैर-निष्पादित संपत्ति बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यह भी नहीं सोच रही कि इससे बैंक की पूंजी एवं सरकार के खजाने पर क्या असर होगा। सिंघवी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में मोदी सरकार ने साढ़े पांच लाख करोड़ का ऋण कुछ चंद पूंजीपतियों का माफ किया है। इनमें से 1.56 लाख करोड़ रुपये के रिऋ पिछले एक साल में माफ किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सात लाख करोड़ रुपये माफ किए गए हैं, जिसमें से लगभग 80 फीसदी कर्ज माफी मोदी सरकार के कार्यकाला में हुए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने पर मोदी सरकार चुप हो जाती है जबकि मोदी के पसंद के व्यापारियों को मालामाल किया जा रहा है। सिंघवी ने कहा कि मोदी सरकार ने औसतन एक लाख करोड़ रुपये हर वर्ष कुछ चुनिंदा व्यापारियों के माफ किए हैं लेकिन जब किसानों के कर्ज माफ करने की बात आती है तो भाजपा सिर्फ उपदेश देती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति को जनता समझ रही है और वो इस लोकसभा चुनाव में इसका जवाब देगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com