वाराणसी पहुंचे भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी ने किया स्वागत
वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर शाह का स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मजोशी से किया। शाह के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहले ही आ गये थे। एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत डा.नीलकंठ तिवारी,पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों ने किया। एयरपोर्ट से शाह और मुख्यमंत्री योगी वाहनों के काफिले में सीधे हरहुआ काजीसराय स्थित लान गोकुल धाम में पहुंचे। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद पूर्वांचल के सभी संसदीय सीटों पर जीत के लिए मंथन करेंगे। इसके बाद शाह और योगी सांसदों, विधायकों व पूर्व विधायकों के साथ अलग से बैठक भी करेंगे। इस बैठक में बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय व प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा भी भाग लेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में शाह पूर्वांचल के लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारियों से उम्मीदवारों के सम्बंध में फीड बैक भी लेंगे। इसके बाद पार्टी अध्यक्ष शाह नगवा स्थित अमेठी कोठी में और मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को शाह और योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद वापस लौट जाएंगे।