प्रयागराज : भारतीय राजनीति, भारतीय संस्कृति, सभ्यता व भारतीय समाज की आवश्यकताओं तथा भारतीय सोच के अनुरूप देश की एकमेव पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। उक्त बातें शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जेपी नड्डा ने सिविल लाइंस, प्रयागराज स्थित एक होटल में इलाहाबाद संसदीय एवं फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चुनाव एक चुनौती है, पूरे दमखम से से लड़ना चाहिए। नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश का बच्चा-बच्चा आतुर है।
उन्होंने चुनाव प्रबंधन के विषय में पूरी योजना बनाकर चुनाव लड़ने का दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप की सजगता कमजोर पड़ी तो विपक्ष षड्यंत्र कर सकता है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास जैसे मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करना चाहिए। सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता जो अपनी बढ़ती उम्र के कारण या व्यक्तिगत कारणों से सक्रिय ना हो उनसे भी संपर्क कर और उनका भी सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने कुंभ की भी चर्चा करते हुए अन्य कई विषयों को मजबूती से समाज में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की लहर होने की बात करते हुए गठबंधन को सिरे से खारिज कर दिया।
इस अवसर पर इलाहाबाद व फूलपुर की उम्मीदवार डॉ. रीता जोशी व केसरी देवी पटेल, महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष कन्हैया लाल पांडे, जमुनापार अध्यक्ष शिवदत्त पटेल, क्षेत्रीय मंत्री कमलेश कुमार, फूलपुर लोकसभा प्रभारी विधायक संजय गुप्ता, विधायकगण नीलम करवरिया, विक्रमाजीत मौर्य, प्रवीण पटेल व हर्षवर्धन बाजपेई, रणजीत सिंह, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।