लखनऊ : अमेठी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने गईं केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी एवं उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को अमेठी की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। कांग्रेस विधायक एवं पब्लिसिटी कमेटी की संयोजक आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन के दौरान रोड शो के कार्यक्रम में स्थानीय जनता के बहिष्कार के चलते भीड़ न जुटने के कारण जनसभा को निरस्त करना पड़ा, जबकि भाजपा ने पूरे प्रदेश से आह्वान किया था कि बड़ी संख्या में आरएसएस, भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता अमेठी पहुंचकर स्मृति ईरानी के रोड शो एवं जनसभा को कामयाब बनायें। इसके साथ ही सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी थी और मुख्यमंत्री के साथ ही कई मंत्री भी लगाये गये थे। इतना ही नहीं भाजपा का पूरा संगठन लगा हुआ था, इस सबके बावजूद जनसभा का न हो पाना साबित करता है कि अमेठी की जनता के साथ ही उप्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नकारने का मन बना लिया है।