सबका साथ-सबका विकास को साकार कर रही मोदी सरकार : अनुप्रिया

मीरजापुर : किसी भी देश का पूर्ण रूप से विकास तभी संभव है, जब वहां रहने वाले समाज के सभी वर्गों का जीवन स्तर बेहतर हो। उनका विकास हो और समाज की मुख्यधारा में स्थापित हों। समाज के सभी वर्गों का समान रूप से विकास के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दृढ़ संकल्पित हैं। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने ‘‘सबका साथ-सबका विकास’‘ का नारा दिया। ये बातें भाजपा-अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी की तरफ से मीरजापुर संसदीय क्षेत्र की संयुक्त उम्मीदवार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान कही।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों का जीवन स्तर बेहतर कर रही है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने समाज के निचले तबके को आवास, महिलाओं के लिए उज्ज्वला गैस कनेक्शन, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत लगभग प्रत्येक घर को शौचायलय दिया। मीरजापुर जनपद में लगभग हर वर्ग के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया गया। कहा कि सत्ता में फिर आने पर एनडीए सरकार छोटे व्यापारियों व किसानों को पेंशन और मछली पालन से जुड़े मछुआरों के बेहतर जीवनयापन के लिए अलग से जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com