700 लोगों ने फेसबुक लाइव से ली भाजपा की सदस्यता

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। मोदी के वादों पर भरोसे का ही नतीजा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से भी लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। यह बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को कही। मनोज तिवारी गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 700 लोगों को ऑनलाइन पार्टी की सदस्यता दिलाई। ऑनलाइन सदस्यता कार्यक्रम के बाद विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए तिवारी ने लोगों से आह्वान किया कि ‘निकलों घर-मकानों से, जंग लड़ो बेइमानों से’। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने पार्टी की सदस्यता हासिल की है, उन्हें 14 अप्रैल को कनॉट प्लेस स्थित सेन्ट्रल पार्क में सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान फेसबुक लाइव से जोड़ रहे लोगों के राजनीतिक, सामाजिक और देश की सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे जाने पर उत्तर देते हुए तिवारी ने कहा कि ईमानदार लोगों को अपने घरों से निकलना चाहिए और देश के प्रति नकारात्मक राजनीतिक करने वाले बेमेल गठजोड़ करने वाले दलों को सबक सिखाकर स्वच्छ राजनीति की मिसाल कायम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार एक दूसरे पर गठबंधन करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि अंदर से दोनों गठबंधन को पूरी तरह राजी हैं। उन्हें देश और दिल्ली के विकास से कोई मतलब नहीं है केवल अपनी राजनीति को बचाये रखने के लिए जनता को गुमहराह करके लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने की कोशिश की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com