नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान कार्यक्रम समाप्त हो गया। पहले चरण में आन्ध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की सभी विधानसभा और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 81 प्रतिशत मतदान की खबर है। चुनाव आयोग के अनुसार अंडमान निकोबार में 79.67 प्रतिशत, आन्ध्र प्रदेश 66 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 56 प्रतिशत, तेलंगाना 60 प्रतिशत, उत्तराखंड 57.85 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 54.49 प्रतिशत, सिक्किम 69 प्रतिशत, मिजोरम 60 प्रतिशत, नगालैंड 78 प्रतिशत, मणिपुर 78.2 प्रतिशत, त्रिपुरा 81.8 प्रतिशत, असम 68 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल 81 प्रतिशत, अरुणाचल 60 प्रतिशत, बिहार में 50 प्रतिशत, महाराष्ट्र 56 प्रतिशत, मेघालय में 67.16 प्रतिशत, ओडिशा में 68 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 63.69 प्रतिशत, लक्षदीप 66 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग की पत्रकार वार्ता में उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहा कि प्रथम चरण का मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। फिलहाल कुछ केन्द्रों में मतदान अब भी हो रहा है ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। कुछ स्थानों को छोड़कर मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। इस चरण में 10 राज्यों(जिसमें केन्द्रशासित प्रदेश भी शांमिल हैं) में मतदान हुआ, 10 में मतदान चरण बद्ध तरीके से होना है और 16 राज्यों में आज किसी स्थान पर मतदान नहीं हुआ है। इस चरण में कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में थे। निजामाबाद में रात 8 बजे तक मतदान हुआ। उमेश सिन्हा ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर भी मतदान हुआ है। इस सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ज्यादातर स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। श्यामगिरी जहां नक्सल हमले में विधायक की मौत हुई थी वहां 77 प्रतिशत मतदान रहा है, वहां आज कोई घटना नहीं हुई है।
हरसागांव में नक्सलियों ने जरूर हमले की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। इस सीट पर 56 प्रतिशत मतदान हुआ है पिछली बार यहां 59 प्रतिशत मतदान हुआ था। उल्लेखनीय है कि आज देश के 14 करोड़ 21 लाख 69 हजार से अधिक मतदाता ने अपने अधिकार का प्रयोग कर 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। पहले चरण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह, हंसराज अहीर, किरण रिजिजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एमआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। इस चरण में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, अंडमान निकोबार, लक्ष्यदीप और त्रिपुरा की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। जबकि असम की पांच, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की एक, पश्चिम बंगाल की दो, महाराष्ट्र की सात, जम्मू कश्मीर की दो, उत्तर प्रदेश की आठ और ओडिशा की चार लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई।