महेन्द्र पाण्डेय बोले, परिवार को बंगला देने के लिए सत्ता हथियाना चाहती हैं सपा-बसपा-कांग्रेस

कहा-मोदी की नकल करने के चक्कर में रोज बिगड़ रही इनकी शक्ल

देवरिया : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा महेन्द्र पाण्डेय ने गुरुवार को कांग्रेस, सपा व बसपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इन तीनों दलों पर अपने परिवार के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने बसपा मुखिया व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से 46 करोड़ का इनकम टैक्स देने व तीन सौ करोड़ रुपए का होटल बनवाने के लिए आए धन का स्रोत बताने की मांग की। उन्होंने कहा कि आईटी के मामले में तीनों दल नरेन्द्र मोदी की नकल कर रहे हैं, लेकिन नकल करने में रोज उनकी शक्ल बिगड़ जा रही है। डा.पाण्डेय ने यह बातें राजकीय इंटर कालेज के मैदान में आयोजित देवरिया लोकसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा व आईटी सेल के साइबर योद्धा सेल के सम्मेलन में कही।

उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस पर लोभ, जाति, धर्म, सम्प्रदाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दल अपने परिवार को बंगला, हवेली देने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं, जबकि भाजपा देश बनाने के लिए सत्ता में आना चाहती है। उन्होंने यूपीए सरकार को सपा-बसपा द्वारा दिए गए समर्थन की याद दिलाते हुए कहा कि इन दोनों दलों के चलते ही यूपीए की दस वर्ष की सरकार में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा देने का कार्य किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा मुखिया पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के पहले उत्तर प्रदेश आवास निर्माण के मामले में देश में 18वें नंबर पर था। केन्द्र की भाजपा सरकार ने तीन साल में प्रदेश को जो धन उपलब्ध कराया, सपा की सरकार ने उसे खर्च नहीं किया। सपा की सरकार ने केवल 68 हजार आवासों का पंजीकरण किया, जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने केवल डेढ़ साल में ही 18 लाख आवास बनाकर प्रदेश को देश में पहले नंबर पर लाने का कार्य किया। उन्होंने बसपा मुखिया पर अपने कोटे की 38 में से 36 सीटे पैसे लेकर बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री कुंभ में दलित सफाईकर्मियों का पैर धो रहे हैं, जबकि मायावती दलितों के वोट को बेच रही है। दलित समाज उनकी इस सच्चाई को जान चुका है। उन्होंने प्रथम चरण में प्रदेश में हो रहे आठ सीटों पर मतदान में दलितों का समर्थन भाजपा को मिलने का दावा करते हुए कहा कि दोपहर बाद तक इन जगहों पर 38 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि इजराइल के बाद भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसने पाकिस्तान के अंदर घुसकर शहीदों को बलिदान का बदला लिया। देश में ऐसी ही मजबूत सरकार की जरूरत है। उन्होंने लोगों से भाजपा व मोदी के पक्ष में नारे भी लगवाएं। इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेन्द्र सिंह, विधायक जनमेजय सिंह, कमलेश शुक्ल, गंगा सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष डा अन्तर्यामी सिंह आदि मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com