वही हुआ जिसका डर था. बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम से पहले विवादों का साया हटने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो बार जहां टॉपर को लेकर विवाद हुआ था, वहीं इस बार मैट्रिक का रिजल्ट घोषित होने से एक दिन पहले ही गोपालगंज के मूल्यांकन केंद्र पर उत्तरपुस्तिकाओं के गायब होने से बोर्ड फिर सवालों के घेरे में आ गया. इस घटना के कारण बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करने की तारीख बदल दी. पहले जहां यह रिजल्ट आज दिन में जारी किया जाने वाला था, वहीं अब इसकी तिथि करीब एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार मैट्रिक का रिजल्ट अब 26 जून को आएगा. 26 जून को दिन के 11.30 बजे बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे. रिजल्ट प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा जारी करेंगे.
17 लाख विद्यार्थियों ने दी थी मैट्रिक परीक्षा
बिहार में इस बार 17 लाख विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. सभी परीक्षार्थियों को आज निकलने वाले रिजल्ट का इंतजार था. लेकिन इन विद्यार्थियों को अब और 6 दिन रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा. इससे पहले मंगलवार को गोपालगंज जिले के मूल्यांकन केंद्र एसएस कॉलेज से 10वीं परीक्षा की 43 हजार कॉपियां गायब हो गईं. हजारों की संख्या में जांची गई ये उत्तरपुस्तिकाएं 216 बैग में रखी थीं. कॉपियों के गायब होने के खुलासे के बाद मूल्यांकन केंद्र एसएस कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, नाइट गार्ड आसपूजन सिंह और आदेशपाल छठू सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. शुरुआती जांच में इन्हीं लोगों पर कॉपियों को गायब करने का आरोप लगा है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मूल्यांकन केंद्र से कॉपियों के गायब होने का मामला बोर्ड को बदनाम करने की साजिश है. मामले में सभी आरोपियों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी.
यहां देख सकेंगे रिजल्ट
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर ही रिजल्ट देखें. इसके अलावा कुछ और वेबसाइट हैं, जिन पर छात्र अपने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर छात्र अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा biharboardonline.bihar.gov.in पर भी मैट्रिक का परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है. वहीं bihar.indiaresults.com और examresults.net की वेबसाइट पर भी मैट्रिक परीक्षा का परिणाम देखा जा सकता है. बोर्ड के अनुसार BSEB Matric Result 2018 और BSEB Intermediate Result 2018 के प्रिंट आउट को छात्र प्रोविजनल रिजल्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
रिजल्ट पर असर नहीं, तेजस्वी ने साधा निशाना
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कॉपियों के गायब होने से मैट्रिक के रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के बाद कॉपियां स्ट्रांग रूम में रखी गई थीं. कॉपियों पर दिए गए अंक को अवार्डशीट और मार्क्स फाइल पर चढ़ा लिया गया था. ये मार्क्स फाइल बिहार बोर्ड के पास आ चुके हैं. इसलिए विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है. कॉपी गायब होने के मामले का 10वीं के परीक्षा परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आनंद किशोर ने यह भी कहा कि इस घटना से टॉप-10 के लिए बनने वाली मेधा सूची पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. इधर, मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के एक दिन पहले कॉपियों के गायब होने पर बिहार के प्रमुख विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने मामले को लेकर मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा था, ‘कल बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट आना है, लेकिन आज ही शिक्षा घोटालों, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के लिए कुख्यात बिहार बोर्ड के ईमानदार नीतीशपरस्त अधिकारियों को पता चला कि 10वीं बोर्ड की 42 हजार कॉपियां गायब हैं. कल 20 जून को रिजल्ट घोषित करना है. अब फर्जी सुशासन में फर्जी परिणाम बनेगा.’
ऐसे देखें मैट्रिक का रिजल्ट
1- www.biharboard.ac.in पर लॉग इन करें.
2- indiaresults.com पर क्लिक करें.
3- दिए गए लिंक पर अपना रोल नंबर एंटर करें.
4- परीक्षार्थी अपने नाम से भी 10वीं का रिजल्ट सर्च कर सकते हैं.
5- पिता और माता के नाम देखने के साथ यह सुनिश्चित कर लें कि स्क्रीन पर आया रिजल्ट आपका ही है.
6- परीक्षार्थी अपना पूरा विवरण एंटर कर सब्मिट करें.
7- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
8- डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट भी जरूर लें.