
जनपद में मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद मतदान केन्द्र सेंट जोजफ संख्या 60 व 62 में ईवीएम खराब हुई। इसकी जानकारी पर पहुंचे एआरओ कमलेश गोयल ने बताया कि मेरठ दक्षिण क्षेत्र में भी कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट बदली जा रही है। वहीं, कंकरखेड़ा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में बूथ नम्बर 106 पर एक घंटा देरी से मतदान शुरू हुआ। केवीएसएस स्कूल के 73, 74 संख्या बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ। किठौर विधानसभा की बिजौली के बूथ संख्या 46 की वोटिंग मशीन खराब होने से मतदान में रुकावट आई। बूथ संख्या न. 146 विधानसभा 49 पर विकासपुरी में 35 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। ईवीएम खराब होने के कारण पोलिंग में देर हुई। देहात के जानी में बूथ नंबर 337 की ईवीएम खराब हो गई।