अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी से नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने चौथी बार यहां से पर्चा भरा है। इससे पहले उन्होंने गौरीगंज इलाके में बहन प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चों के साथ रोड शो किया। इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। राहुल गांधी अमेठी से लगातार 3 बार सांसद चुने गए हैं। 2004 में उन्होंने पहली बार यहां से जीत हासिल की थी, फिर 2009 में और 2014 में भी वह इस सीट से विजयी रहे थे। रोड शो में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को भी शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आ पाईं। हालांकि वह नामांकन के दौरान राहुल के साथ रहीं। रोड शो के दौरान लहराए गए नीले झंडों पर ’72,000’ छपा हुआ था जो कांग्रेस की ‘न्याय स्कीम’ का हिस्सा है। कांग्रेस की तरफ से न्याय योजना को बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है। राहुल गांधी इस बार केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड में वह नामांकन कर चुके हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह पता लगाने के लिए कभी कोशिश नहीं की कि राफेल सौदे से किसका फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी, तो वह इस विवरण का पता लगाएगी। सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई के दौरान आखिरकार राफेल डील की सच्चाई सामने आ गई। जो बात मैं महीनों से कह रहा हूं, उसे सुप्रीम कोर्ट ने मान्य किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को बहस की चुनौती देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी के झूठ को बेनकाब किया है।