बाल फिल्मोत्सव में पं.हरिओम शर्मा ने बालीवुड अभिनेता को भेंट की पुस्तक
लखनऊ। प्रख्यात लेखक व साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने आज अपनी 15वीं पुस्तक ‘कैसे बने सफल माता-पिता’ की एक प्रति प्रख्यात बालीवुड एक्टर शाहबाज खान को भेंट की। पुस्तक का अवलोकन करते हुए अभिनेता शाहबाज खान ने कहा कि यह पुस्तक बहुत ही प्रेरणादायी है, जो निश्चित रूप से अभिभावकों का मार्गदर्शन करेगी एवं उन्हें सही राह दिखाने में कामयाब होगी। उन्होंने आगे कहा कि पं. शर्मा जी की लेखनी में वाकई में दम है और यह पुस्तक समाज को एक नई रोशनी प्रदान करेगी। शाहबाज खान से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने कहा कि यह मुलाकात एक यादगार अवसर साबित हुई है। शाहबाज खान बहुत ही सरल, सहज, सौम्य व्यक्तित्व व उच्च विचारों के मालिक हैं।
लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के निजी सचिव राजेन्द्र चौरसिया ने पुस्तक ‘कैसे बने सफल माता-पिता’ की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस पुस्तक में रचनात्मक व सकारात्मक विचारों की भरमार है जो निश्चित ही अभिभावकों का मार्गदर्शन करने में सक्षम है। पं. शर्मा जी पिछले 40 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं एवं सदैव रचनात्मक व सकारात्मक दृष्टिकोण को ही प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि पं. शर्मा सिर्फ लेखक ही नहीं अपितु किशोरों, युवाओं व अभिभावकों के लिए मार्गदर्शक भी हैं। श्री चौरसिया ने बताया कि पं.शर्मा जी हिन्दी साहित्य जगत के एक सशक्त हस्ताक्षर हैं और पिछले 40 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पं. शर्मा अभी तक 17 पुस्तकें लिख चुके हैं और उनका लेखन अभी अनवरत जारी है। पं. शर्मा मुख्यतः किशोरों, युवाओं व महिलाओं व सामाजिक उत्थान के विषय पर लिखते रहे हैं। पं. शर्मा की पुस्तकें समाज के लिए सभी वर्गों के लिए अत्यन्त उपयोगी हैं।