सीएम का यूटर्न, पहले कहा था गोली का जवाब बोली से देंगे
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में दक्षिण दंतेवाड़ा के भाजपा विधायक भीमा मंडावी और जवानों की मौत पर कहा कि नक्सली हमलों का जवाब उन्हीं की भाषा में दिया जाए। यह कांग्रेस सरकार के मुखिया का यू टर्न कहा जा सकता है, क्योंकि हाल ही में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा था कि नक्सल की गोली का जवाब हम बोली से देंगे। भाजपा नेताओं के काफिले पर भीषण नक्सली हमले के बाद मंगलवार देर रात सीएम बघेल ने अपने पहले के बयानों पर यू टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि नक्सली हमले से वह बेहद विचलित हैं, स्तब्ध हैं। दुख व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।
शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।
उन्होंने कहा कि इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा, जिन्होंने अपने नेताओं की एक पूरी पीढ़ी एक बड़े नक्सल हमले में खो दिया था। साथ ही कहा कि उनकी सरकार बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आदिवासी जनता का विश्वास जीतने के लिए सतत काम कर रही है। इस बात से नक्सली बौखला रहे हैं। यह जघन्य वारदात उनकी इसी बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वे शीर्ष अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को दिए गए अपने निर्देश दोहराया है कि नक्सली गोलियों का जवाब उनकी भाषा में ही दिया जाए।