सपा अध्यक्ष ने कहा, चुनाव में छिन जाएगी चौकीदार की चौकी
गाजियाबाद : भाजपा ने राजनीति के लिए सब कुछ ताक पर रख दिया। यहां तक कि सेना के नाम पर भी वह राजनीति कर रही है। ये बातें सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही। वह कविनगर रामलीला मैदान में सपा-बसपा के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार चौकीदार बनकर आए हैं। पहले चाय वाले आये थे, जो अच्छे दिन न देकर चौकीदार बना रहे हैं। अब जनता जागरूक हुई तो चौकीदार की चौकी भी छिन जाएगी। वोट की खातिर सेना के नाम पर राजनीति हो रही। सीमा को लेकर कभी राजनीति नहीं हुई। अखिलेश ने कहा कि हर दिन जवान शहीद हो रहे हैं। लेकिन अभी तक शहीदों के परिवार की मदद नहीं की गई है। एक-एक करोड़ रुपये से शहीदों के परिवारों की मदद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में जीएसटी-नोटबंदी से किसान परेशान हुए। व्यापारी बीजेपी की नीतियों से परेशान हुए। अब ये दोनों मोदी सरकार को चुनाव में सबक सिखा देंगे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि राजनाथ ने घोषणा पत्र जारी किया है। अगली बार उन्हें भी टिकट नहीं मिलेगा। आगे समाजवादियों की ही सरकार बनेगी। गाजियाबाद का विकास समाजवादी करेंगे। हमारे बनाए एक्सप्रेस-वे पर जहाज उतर जाएगा। एक बार जनता से गलती हो गई है। बार-बार जनता गलती नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि ये भगवान में भी भेदभाव करने वाले लोग हैं। भाईचारा भाजपा के लोगों ने खत्म किया है। इस अवसर पर गठबंधन प्रत्याशी सुरेश बंसल ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद सभी को साथ लेकर चलेंगे और गाजियाबाद का चहुमुखी विकास कराएंगे।