शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत लाल निशान के साथ देखने को मिली। सेंसेक्स 19 अंक और निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए देखा गया। वहीं रुपये में बढ़त देखने को मिली।
फिलहाल सेंसेक्स 75 अंकों की तेजी के साथ 38775 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 12 की बढ़त देखने को मिल रही है और यह 11616 पर कारोबार करते हुए देखा जा सकता है।
बाजार पर दिखा एशियाई सुस्ती का असर
बाजार में आज एशियाई बाजारों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी भी सुस्त नजर आ रहा है। कल के कारोबार में डाओ चौरासी अंक गिरकर बंद हुआ था। हालांकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी और नैस्डैक 0.2 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। इस बीच क्रूड में तेजी कायम है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 15314 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 14930 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 69.59 के स्तर पर खुला है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को भारी कमजोरी देखने को मिली थी। रुपया 45 पैसे टूटकर 69.67 के स्तर पर बंद हुआ था।