बाराबंकी : राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान स्थानीय जनपद में लगातार विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । पोषण माह में आठवें दिन बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को स्वास्थ्य शिक्षा, सन्तुलित आहार, टीकाकरण, वजन, हिमोग्लोबिन व स्वच्छता संबंधी की जानकारी दी गई। उक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पोषण माह के आठवें दिन बाल विकास विभाग द्वारा जिले के 3052 आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरी दिवस का आयोजन किया गया।
इसमें 11 से 14 वर्ष तक स्कूल न जाने वाली किशोरियों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान किशोरियों का सबसे पहले वजन और उनके हाइट का नाप लिया गया। साथ ही किशोरियों को आयरन की टेबलट के सेवन से लाभ और हांनि के बारे जानकारी दी गई। बताया गया कि आयरन की गोली नीबू जूस के साथ सेवन करने की बात कही गई, जबकि वही उनको इस टेबलेट को दूध, चाय से न लाने की सलाह दी गई। उनको भोजन में मेथी, पालक, बेथूवा, गुड़, सरसो अंकुरित दाल, हरी पत्तेदार सब्जी की मात्रा बढ़ाने की जानकारी दी गई। वहीं प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ में पनीर एवं दही इत्यादि नियमित लेने की विस्तार से जानकारी दी गई।
सीडीपीओ पुष्पा मिश्रा ने बताया कि महिला और किशोरी बालिकाओं में खून की कमी एक आम समस्या है। आयरन युक्त भोजन और आयरन की गोली का सेवन करने से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। आंगनबाड़ी केंद्र के अधीन एनीमिया से ग्रस्त महिला और बालिकाओं को नियमित रूप से आयरन की टेबलेट समय समय पर खाने की सलाह दी गई।