ये बात तो हम सभी जानते ही हैं कि दान की महिमा से ग्रंथ भरे पड़े हैं, लेकिन शास्त्रों में यह भी लिखा है कि किस तरह का दान आपके जीवन के लिए अशुभ हो सकता है. जी हाँ, आपका गुड लक, बैड लक में भी बदल सकता है आइए जानते हैं कैसे.
* कहते हैं झाडू दान करना भी अशुभ फलदायक माना जाता है और ऐसा करने से बहुत नुकसान हो सकता है.
* कहा जाता है स्टील से बनी किसी भी वस्तु का दान करने से बचना चाहिए वरना नुकसान होता है.
* कहते हैं किसी पंडित या संपन्न व्यक्ति को पहने हुए व पुराने कपड़ों का दान देना अशुभ होता है और इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.
* कहते हैं तेल दान करना शनि की शांति के लिए अच्छा होता है, लेकिन खराब या उपयोग किया गया तेल दान करना अशुभ फलों का कारण बनता है.
* कहा जाता है ताज़ा खाना दान करना अच्छा माना जाता है, लेकिन बासी खाना दान करना अशुभ हो सकता है.
आप सभी को बता दें कि कॉपी-किताब या धार्मिक ग्रंथों का दान करना अच्छा होता है, लेकिन वे फटे हुए हो तो फिर उनका दान करने से बचना चाहिए.
* कहा जाता है धारदार या नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू, नैल कटर, कैंची, तलवार आदि दान में देना आपके लिए बेडलक का कारण हो सकता है.