नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान में आतंकवादियों पर की गई सैन्य कार्रवाई को नरेन्द्र मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए आतंकवाद को हराने के लिए लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से वोट की अपील की है। भाजपा ने रविवार को एक दंपत्ति के वीडियो को ‘इस बार फिर मोदी’ हैशटैग से सोशल मीडिया पर जारी किया है। इस विज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने राष्ट्रवाद को चुनावी मुद्दा बनाने के साथ ही उस वर्ग को जागरूक करने का प्रयास किया है जो सर्जिकल स्ट्राइक की तो जमकर प्रशंसा कर रहा है लेकिन मतदान को लेकर उदासीन है।
वीडियों में एक गृहणी घर में धुंआ करती दिखाई दे रही है। वह सुबह-सुबह पति के तैयार होकर बाहर जाने का कारण पूछती है तो पति गर्व के साथ बताता है कि वह वोट डालने जा रहा है। वह पत्नी से भी साथ चलने को कहता है। इस पर गृहणी यह कहकर इनकार कर देती है कि उसके एक वोट से क्या होगा। इस पर पति जवाब देने के बजाए गृहणी से सवाल करता है कि वह जो धुआं कर रही है उससे क्या हो रहा है। पत्नी बताती है कि इस धुंए के डर से मच्छर या तो भाग जाएंगे नहीं तो मर जाएंगे। इसी को आगे बढ़ाते हुए पति कहता है कि वैसे ही मोदी के डर से आतंकवादी भागेंगे या मरेंगे।
इस पर महिला भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर की गई भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की सराहरना करते हुए कहती है कि इंडिया ने पहली बार बहुत बड़ा आतंकवादी ऑपरेशन किया। इस पर पति कहता है कि केवल तारीफ नहीं, वोट करो। पिछले वोट से ऑपरेशन किया और इस वोट से आतंकवाद का सफाया करते हैं। महिला भी अंत में मतदान के लिए जाने को तैयार हो जाती है और कहती है— “इस बार आर या पार।”