बस्ती : पिछले लोकसभा चुनाव में मां बेटे की पार्टी खानदान तक तो हाथी अंडे तक सीमित रह गयी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह देश में रेजिमेंट बनाने व धारा 370 को मजबूत करने की बात कर रहे हैं। यह जागते हुए स्वप्न देखने जैसा है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह बात रविवार को बस्ती के कप्तानगंज कस्बे के मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए कही। जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन का आयोजन आज कप्तानगंज के मां गायत्री देवी इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हरीश द्विवेदी सहित क्षेत्र के पांचों विधायकों ने श्री शर्मा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
डॉ. दिनेश शर्मा ने विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बसपा सपा गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है। राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए बुआ और भतीजा एक मंच पर है जो कभी एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे, आज एक साथ बेमेल गठबंधन की सवारी कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने देश को सिर्फ लूटा है, उनको उत्तर प्रदेश की जनता सबक सिखा रही है। पिछले चुनाव में मां बेटे जीते थे। इस बार वह भी नहीं जीत पायेंगे। कार्यक्रम के दौरान विधायक दयाराम चौधरी अजय सिंह, सीपी शुक्ला, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपेंद्र शुक्ला राजेंद्र तिवारी अजय सिंह गौतम अखण्ड पाल पवन प्रशांत मिश्रा सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।