नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने सात राज्यों की 24 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। पार्टी की 18वीं सूची में उत्तर प्रदेश की चार, राजस्थान की चार, मध्य प्रदेश की तीन, झारखंड की तीन, ओडिशा की एक, हरियाणा की आठ और पश्चिम बंगाल की एक सीट शामिल है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या के नजदीकियों को टिकट न देते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसरी देवी पटेल को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से मौर्या अपने पुत्र अथवा पत्नी को टिकट दिलाने के इच्छुक थे।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से केसरी पटेल, झांसी से अनुराग शर्मा को टिकट दिया गया है। 2014 मे इस सीट से उमा भारती ने जीत दर्ज की थी। इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है । बांदा से मौजूदा सांसद भैरों प्रसाद मिश्र की बजाय पार्टी ने आरके पटेल को उम्मीवार घोषित किया है। लालगंज से मौजूदा सांसद नीलम सोनकर पर फिर से दांव लगाया है। पार्टी ने हरियाणा की आठ सीटों में अंबाला से मौजूदा सांसद रतन लाल कटारिया को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कुरूक्षेत्र और करनाल से मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। कुरूक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी की बजाय पार्टी ने नायब सिंह सैनी और करनाल से सांसद अश्वनी कुमार की बजाय संजय भाटिया पर दांव लगाया है। इसके साथ ही पार्टी ने सिरसा से सुनीता दुग्गल, सोनीपत से सांसद रमेशचंद्र कौशिक, भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मवीर सिंह, गुरूग्राम से सांसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से सांसद व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है।