नई दिल्ली : मुस्लिम लीग के सदस्यों ने शनिवार को केन्द्रीय चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सचिव खुर्रम अनीस उमर ने शनिवार को केन्दीय चुनाव आयोग से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिकायत की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि योगी ने एक चुनावी रैली में मुस्लिम लीग को ‘वायरस’ करार दिया था और कांग्रेस को इससे संक्रमित होने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि योगी ने अपने चुनावी सभा में मुस्लिम लीग पर देश के बंटवारे के लिए भी जिम्मेदार ठहराया था। खुर्रम ने कहा कि मुस्लिम लीग के सदस्यों ने आज योगी के खिलाफ इसी बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।