
हालांकि इस मैच में ब्रावो का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने आखिरी ओवर में 29 रन खाए थे, लेकिन पिछले सप्ताह राजस्थान के खिलाफ उन्होने आखिरी ओवर में 11 भी बचाए थे। गेंदबाजी के अलावा ब्रावो बल्लेबाजी में भी टीम में अहम योगदान देते हैं। ब्रावो का बाहर होना चेन्नई के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी भी पहले ही चोट के कारण वापस जा चुके हैं, जबकि डेविड विली ने व्यक्तिगत कारणों के चलते इस सत्र में न खेलने का फैसला लिया है।