नई दिल्ली : कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को आगामी चुनावों से जुड़े कुछ मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग से मिला। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन के दौरान आमदनी संबंधित गलत जानकारी देने का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में सिंघवी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल, प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और जयराम रमेश शामिल थे। कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर की गई टिप्पणी सहित पांच प्रमुख मुद्दे उठाए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के कारवां से कथित तौर पर नकदी की बरामदगी का मुद्दा उठाया। पार्टी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का नामांकन खारिज करने और मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इसके अलावा पार्टी ने दूरदराज के जनजातीय इलाकों में आयोग से सभी उचित एवं आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका न रहे। वहीं गुजरात और महाराष्ट्र में अधिकारियों के तबादले का मुद्दा भी उठाया।