लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय), नई दिल्ली के दिशानिर्देशों के अनुपालन में के.वि. संगठन् लखनऊ संभाग द्वारा 8 व 9 अप्रैल को होटल रमादा, कानपुर रोड, लखनऊ में दो दिवसीय ‘बैक टू बेसिक्स मास्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम’ का आयोजन किया जाएगा। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मु.) नई दिल्ली से उदय नारायण खवाडे, अपर आयुक्त (शैक्षिक) एवं डी.के. द्विवेदी ए सहायक आयुक्त (सतर्कता) की गरिमामयी उपस्थिति मे यह कार्यक्रम संपन्न होगा। इस प्रशिक्षण मे केंद्रीय विद्यालय संगठन के आगरा, अह्मदाबाद, जयपुर, वाराणसी एवं लखनऊ संभागों के सहायक आयुक्त, प्राचार्य एवं शिक्षक भाग लेंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्लेट (स्टूडेंट लर्निंग अचीवमेंट एंड टीचर्स इफेक्टिवेनेस) एनालिसिस ए स्पाईरल लर्निंग एवं इंटीग्रेशन आफ लर्निंग आदि विषयों पर गहनता से चर्चा होगी। अजय पन्त, उपायुक्त के.वि.संगठन लखनऊ के दिशानिर्देशन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के सहायक आयुक्त टी.पी. गौड़, डा. अनुराग यादव एवं प्रीती सक्सेना कार्यक्रम के समन्वयक एवं व्यवस्थापक की महती भूमिका निभाएंगे।