लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मध्य प्रदेश के मुरैना लोकसभा सीट से कांग्रेस ने राम निवास रावत को उम्मीदवार घोषित किया है. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से होगा. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम निवास रावत को ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है.
बीजेपी ने मुरैना सीट से केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को अपना उम्मीदवार बनाया है. बताते चलें कि मध्य प्रदेश के लिए आज जारी हुई कांग्रेस की दूसरी सूची में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. वो नाम है सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का.
पार्टी ने उन्हें कमलनाथ की परंपरागत सीट और कहें तो उनके गढ़ छिंदवाड़ा से लोकसभा का टिकट दे दिया है. नकुलनाथ अपने पिता की विरासत संभालने पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. वंशवाद और परिवारवाद के आरोपों से घिरी कांग्रेस में नकुलनाथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करेंगे.