बाराबंकी : बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार विभाग ने अप्रैल महीने की गतिविधि कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कड़ी में 2 अप्रैल को परियोजना स्तरीय बैठक की गई थी। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर 20 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि 2 अप्रैल को परियोजना स्तरीय बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बताया कि 3 अप्रैल को पोषण स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा। 4, 9, 16 अप्रैल को जिला स्तरीय बैठक, पांच, 11 को बचपन दिवस पर माह में पड़ने वाले बच्चों का जन्म दिन मनेगा और स्वच्छता व पोषाहार के उपयोग के बारे में सलाह दिया जाएगा।
12 को परियोजना स्तरीय बैठक व छह, दस, तेरह, 17, 24 और 27 अप्रैल को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस, सा-मैम बच्चों का सिंहघन किया जाएगा। आठ को किशोरी दिवस, 15 को जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जन सहयोग से ममता दिवस का आयोजन किया जायेगा, 20 को अन्नप्राशन दिवस, 25 को लाडली दिवस में 11 से 18 साल किशोरियों को उनके शरीर में आने वाले बदलाव के बारे में जानकारी और स्वस्थ रहने के टिप्स दिए जाएंगे। 30 अप्रैल को गोद भराई दिवस का आयोजन होगा। बताया कि पांच, आठ, पन्द्रह, 20, 25 व 30 अप्रैल को जनपद के सभी 3052 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार का वितरण भी किया जाएगा। इसके लिए सभी सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।