शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस को किया हाईजैक : योगी आदित्यनाथ

बागपत : मेरठ के शिवालाखास पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और लोकदल पर जबरदस्त प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस के अंदर घुसकर पार्टी को ही हाईजैक कर लिया है। कहा कि कांग्रेस के द्वारा अपने घोषणा पत्र में ये कहना की पार्टी अगर सत्ता में आई तो आतंकवाद और आतंक कार्यो में लिप्त देश विरोधी कानूनी कार्यवाही को समाप्त कर देगी, यह अत्यंत शर्मनाक है, और भारत की सुरक्षा में गंभीर चुनौती भी पेश करता है।

देश की सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश का जवान माईनस 40 डिग्री पर सीमा की सुरक्षा करते हैं। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हैं, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि जो सेना और अर्धसैनिक बलों को अतिरिक्त अधिकार मिले हैं वो समाप्त होने चाहिये, इन्हें जनता ही समाप्त कर देगी। कांग्रेस और लोकदल पर हमला करते हुए कहा कि बागपत लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतार रही है। वे कह रहे हैं कि एक युवराज कांग्रेस में, एक युवराज लोकदल में होंगे। ऐसे युवराजों के हाथों में देश की बागडोर देने पर ये बंटाधार करेंगे, जो घोषणा पत्र में इन्होंने कहा है। ये सेना के अधिकारों को समाप्त करेंगे और आतंकवाद को मजबूत करेंगे। ये आतंकवादियों से कहेंगे कि वो गोली चलाये, सेना से कहेंगे वो गोली न चलाये और जब निर्दोष लोग मारे जाएंगे तो कांग्रेस के नेता कहेंगे हम देख रहे हैं और देखेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसान हमारे लिये अन्नदाता है और इसके लिए काम करना अपना दायित्व समझते हैं। चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों के प्रति हमें प्रेरणा प्रदान की, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं उनके पुत्र और पौत्र में कोई किसान के गुण हैं। एक बार पूछ रहे थे कि गन्ना आम के पेड़ पर लगता है, लिप्टिस के पेड़ पर लगता है। जब इनसे पिछली बार लोगों ने पूछा था कि हमारे रमाला चीनी मिल का विस्तारीकरण होना चाहिए तो उन्होंने कहा था कि मिल विस्तारीकरण क्यों कर रहे हैं, हम चीनी का पौधा लगा देते हैं, वह सोचते हैं जैसे चीन है ऐसे ही चीनी का कोई पौधा होगा, जिससे चीनी निकलती है और उसको निकाल लेंगे और बोरों में भर देंगे सब खुश हो जाएंगे। लेकिन जिनको यह नहीं मालूम आलू जमीन के नीचे होता है या जमीन के ऊपर वह लोग आपके बीच में आकर बड़ी-बड़ी डिंग हांकेंगे,इसलिए उन के चक्कर में आने की आवश्यकता नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com