केंद्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला है। मायावती पर करोड़ों में टिकट बेचने का आरोप लगाया है। धम्मौर में नुक्कड सभा में बुधवार को मेनका ने कहा कि माया किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देतीं। हर टिकट की वह कीमत तय करती हैं। एक टिकट की कीमत कम से कम 15 करोड़ है। वह गुंडे बदमाशों और बंदूकधारियों को टिकट देती हैं, जो लोगों को डराते हैं।
इसके आगे मेनका ने कहा कि कल हमारे एक कार्यकर्ता को डराने की कोशिश हुई और कहा गया कि आप सभा व बैठकें मत कराओ। हम डरने वाले नहीं हैं। वहीं, भरी सभा में मेनका गांधी ने लोगों से पूछा कि आप डरने के लिए वोट देंगे या इस डर से आज़ादी पाने के लिए।
जो 15 करोड़ में टिकट लेगा, वह इसी जनता से वसूलेगा भी
मेनका गांधी ने बसपा के लोकसभा प्रभारी पर बिना उनका नाम लिए मायावती को 15 करोड़ देकर टिकट पाने में जुटे होने का आरोप लगाया। मेनका ने कहा कि जो 15 करोड़ में टिकट लेगा, वह इसी जनता से बाद में वसूलेगा भी। वह दुकानदारों, व्यापारियों को धमका कर वसूली करता है।
बता दें, मेनका गांधी सुल्तानपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 30 मार्च से सुल्तानपुर के दौरे पर हैं। जिले के सभी 229 सेक्टरों में अलग-अलग दिनों के अंतराल पर कार्यकर्ताओं व लोगों से मिल रही हैं।