अंतरिक्ष में भी अपना प्रभाव कायम करने के लिए अमेरिका स्पेस फोर्स बनाएगा। इस आशय के निर्देश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन को दिए हैं। स्पेस फोर्स अमेरिकी सेना की छठी शाखा होगी। ट्रंप ने कहा, उन्होंने पेंटागन से स्पेस फोर्स गठित करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के लिए कहा है
हमारे पास एयर फोर्स है लेकिन हमें उसके आगे जाना है, स्पेस फोर्स बनानी है। स्पेस फोर्स भी एयर फोर्स जैसी होगी। जब अमेरिका की सुरक्षा की बात आती है तो हमें देखना है कि वहां भी अमेरिका का प्रभाव सबसे ज्यादा हो। ट्रंप का यह बयान उप राष्ट्रपति माइक पेंस की अध्यक्षता में हो रही नेशनल स्पेस काउंसिल की बैठक के दौरान आया है।
घुसपैठियों का कैंप नहीं है अमेरिका-
राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया कि अमेरिका घुसपैठियों का कैंप नहीं है, जहां वे जब तक चाहें-तब तक रहें। उन्होंने अपनी उस नई आव्रजन नीति को सही बताया है जिसमें अवैध रूप से अमेरिका में आए लोगों से उनके बच्चों को अलग किया जा रहा है। ट्रंप की इस नीति का भारी विरोध हो रहा है।
ट्रंप ने कहा कि अपराधी अमेरिका में प्रवेश के लिए बच्चों को जरिया बना रहे हैं, उन्हें आगे करके वे अमेरिका में आ रहे हैं। वे अमेरिका में आकर बच्चे पैदा कर रहे हैं जिससे उन्हें यहां रुकने का मौका मिल सके। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ऐसे घुसपैठियों का कैंप नहीं है और यहां उनके लिए किसी तरह की शरणार्थी सुविधाएं भी नहीं हैं। ट्रंप ने यह बात व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान कही।